उम्रदराज कलाकारों के लिए उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अच्छे दिन आये, अब पेंशन के साथ ही मिलेंगे बहुत से लाभ

उम्रदराज कलाकारों के लिए उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अच्छे दिन आये, अब पेंशन के साथ ही मिलेंगे बहुत से लाभ
लखनऊ, 01 अप्रैलः राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ और लोक कलाकारों को बड़ी भेंट दी है। इससे उन्हें अपने उम्र के आखिरी पड़ाव पर बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार की ओर से 65 कलाकारों को हर महीने 4 हजार रूपये पेंशन और उन्हें तथा उनके परिवार को एक करोड़ रूपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा।
यही नहीं साल के अंत तक प्रदेश में ऐसे 2 हजार ओर कलाकारों को पेंशन और बीमा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सार्वजनिक मंच से लोक कलाकारों को बढ़ावा देने की बात कई बार कर चुके हैं। लोककला और लोक कलाकारों के उत्थान को लेकर उनका प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इसी उद्देश्य के लिये लोककला और लोक कलाकारों को प्रदेश स्तर पर कई योजनाएं शुरू की जा रही है।
वे कलाकार जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला और संस्कृति की आराधना में लगा दिया है उन्हें वृद्धा अवस्था में जीविका उपार्जन के लिए वृद्ध और विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के तहत हर माह 2 हजार रूपये पेंशन दी जा रही है। इस बारे में संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 376 वृद्ध और विपन्न कलाकारों को संस्कृति विभाग की ओर से पेंशन दी जा रही है।
केंद्र सरकार की मदद से इस वर्ष इसे और बढ़ाकर ऐसे 2 हजार कलाकारों को 4 हजार रूपये प्रति महीने पेंशन और 1 करोड़ रूपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के प्रयास से पहली बार केंद्र सरकार ने प्रदेश के 65 बुजुर्ग और विपन्न कलाकारों को पेंशन और परिवार सहित 1 करोड़ रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है।
यह भी पढ़ेें.. 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग आज सेे लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine), जानें सबकुछ