Uddhav government crisis update: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से महाराष्ट्र की राजनीति में आया नया मोड़, नहीं होगा फ्लोर टेस्ट; जानें अन्य ताजा अपडेट
Uddhav government crisis update: विधानसभा का जो स्पेशल सेशन बुलाया गया था जिसमें फ्लोर टेस्ट होना था, अब उसकी आवश्यकता नहींः राज्यपाल
मुंबई, 30 जूनः Uddhav government crisis update: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। दरअसल उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद राज्य में भाजपा के सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया हैं। इसी कड़ी में देवेंद्र फडणवीस के बंगले सागर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की 11 बजे बैठक होगी। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। आइए जानें महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े हर अपडेट्स के बारे में…
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मुख्य विरोधी नेता यानी विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष पद भी नहीं मिल पाएगा। वहीं दूसरी ओर शिवसेना के बागी विधायकों की आज गोवा में बैठक होगी। आगे की रणनीति को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
क्या आपने यह पढ़ा…. 3 pairs passenger trains will again stop at jagudan station: इस तारीख से 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें पुनः जगुदन स्टेशन पर रुकेगी, जानें विस्तार से…
अब फ्लोर टेस्ट की आवश्यकता नहींः राज्यपाल
Uddhav government crisis update: राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि- संविधान की धारा 174 और 175 (2) के तहत विधानसभा का जो स्पेशल सेशन बुलाया गया था जिसमें फ्लोर टेस्ट होना था, अब उसकी आवश्यकता नहीं हैं। इसलिए विधानसभा के इस विशेष सत्र को स्थगित करता हूँ।
शिवसेना के पास अब सिर्फ 16 विधायक बचे
भाजपा के बाद दूसरी सबसे पार्टी रही शिवसेना के पास अब सिर्फ 16 विधायक ही रह गए हैं। मालूम हो कि शिवसेना के 39 विधायकों ने अपना अलग गुट बना लिया हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे की शिवसेना अब महाराष्ट्र विधानसभा में पांचवे नंबर की पार्टी बन गई हैं। पहले नंबर की पार्टी भाजपा 106 विधायक, दूसरे नंबर की पार्टी एनसीपी 54 विधायक, तीसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस 44 विधायक, चौथे नंबर पर एकनाथ शिंदे गुट 39 विधायक और पांचवे नंबर पर शिवसेना 16 विधायक।
कांग्रेस ने विधायकों की विधान भवन में बुलाई बैठक
जिले के नामकरण को लेकर कांग्रेस के भीतर मतभेद हुआ हैं। कांग्रेस ने विधायकों की विधान भवन में बैठक भी बुलाई हैं।