फटी जींस बयान से विवादों में घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

फटी जींस बयान से विवादों में घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने मांगी माफी, जानें क्या कहा
देहरादून, 19 मार्चः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस विवादास्पद बयान पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि संस्कार, संस्कृति व परिवेश के परिप्रेक्ष्य में मैने यह बात कही थी। यदि मेरी इस बात से किसी को दुःख पहुँचा है तो मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से करने के मामले में भी अपना पक्ष रखा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से अपने दो विवादित बयानों के लिए इन्टरनेट मीडिया में चर्चा में है। आज शुक्रवार मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस को लेकर दिये गये बयान के संबंध में कहा कि युवाओं से संबंधित कार्यक्रम में उन्होंने संस्कारों को लेकर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वे सामान्य ग्रामीण परिवेश से आते हैं। जब वे स्कूल जाते थे और उनकी पैंट फट जाती थी तो उन्हें यह डर लगता था कि स्कूल कैसे जायेंगे। गुरु के अनुशासन का डर रहता था कि वे दंड देंगे। वह अनुशासन व संस्कार था। उस समय पैंट पर पैबंद लगाकर जाते थे। आज के समय में युवा हजारों रूपयों की जींस खरीदकर लाते हैं उस पर कैची मार देते हैं। उनके कहने का अर्थ यह था कि बच्चों में किताबी ज्ञान नहीं संस्कार भी डालना चाहिए। उन्हें कहना का कोई गलत अर्थ नहीं था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी भी बेटी है। जो वह बात करेंगे वह घर पर भी लागू होगी। घर में संस्कार युक्त वातावरण बनाना चाहिए। उन्हें जींस से कोई ऐतराज नहीं वह खाकी पहनते थे वह भी जींस का रूप था उन्होंने जो बात कही वह फटी जींस के लिए कहीं थी।
यह भी पढ़े.. हम हिंदुस्तानियों के लिए कला (Art) जीने का अंदाज और कलाकार (Artist) जीने का सहारा हैं: मनीष सिसोदिया