Theft in Delhi Show Room: लो बोलो! शोरूम की दीवार काटकर करोड़ों के जेवरात उड़ा ले गए चोर…
Theft in Delhi Show Room: दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने दीवार काटकर 25 करोड़ के जेवरात चोरी किए
नई दिल्ली, 26 सितंबरः Theft in Delhi Show Room: देश की राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। दरअसल यहां, पॉश इलाके के जंगपुरा में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने शोरूम की दीवार काटकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने व डायमंड के गहने चोरी कर लिए।
दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने से दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर अंदर घुसे थे और वहां रखी सारी ज्वेलरी ले गए। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंगपुरा में उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम है। शोरूम के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि वह रविवार को देर शाम को शोरूम ठीक से बंद करके गए थे। जंगपुरा मार्केट सोमवार को बंद रहती है। वह मंगलवार सुबह शोरूम पर पहुंचे तो देखा कि शोरूम का दरवाजा खुला हुआ था। पूरा शोरूम खाली पड़ा था। चोरों ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए। पुलिस शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
उन्होंने बताया कि वह रविवार को दुकान बंद करके गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो उन्हें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़कर उसमें घुसे थे। मालिक का कहना है कि करीब 20-25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी हुई है। इसमें 5-7 लाख रुपये नकद भी बताए जा रहे हैं।
शोरूम के सभी कर्मचारी मंगलवार सुबह ड्यूटी पर आए थे। बताया जा रहा है कि चोर छत का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे थे। मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस टीमें व पीसीआर की टीमें पहुंच गईं। साथ ही क्राइम टीम को और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया।
क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot Division Employees honoured: राजकोट मंडल के 8 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें