Rice

Rice Export Ban: चावल के निर्यात पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है कारण…

Rice Export Ban: ये फैसला आगामी त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू डिमांड में बढ़ोतरी और खुदरा कीमतों पर नियंत्रण को ध्यान में रखकर लिया गया

नई दिल्ली, 20 जुलाईः Rice Export Ban: भारत सरकार ने चावल के निर्यात को लेकर सख्त फैसला लिया है। सरकार ने बासमती चावल को छोड़कर सभी तरह के कच्चे चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया है। ये फैसला आगामी त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू डिमांड में बढ़ोतरी और खुदरा कीमतों पर नियंत्रण को ध्यान में रखकर लिया गया है।

    खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, बासमती चावल और सभी तरह के उसना चावल के निर्यात नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी केवल गैर-बासमती कच्चा चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि भारत से बड़े पैमाने पर बासमती चावल का निर्यात किया जाता है।

    चावल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी

    सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर बैन लगाकार घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों में चावल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है, इस महीने चावल के दाम में 10 से 20 फीसदी तक का उछाल आया है। हालांकि कुछ शर्तों के साथ चावल के निर्यात को अनुमति दी जाएगी। अगर नोटिफिकेशन से पहले जहाजों में चावल की लोडिंग शुरू हो गई है तो उसके निर्यात की अनुमति होगी।

    क्या आपने यह पढ़ा…. Train Trips Extended News: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

    Hindi banner 02
    देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें