Return of indians from ukraine: एयर इंडिया की पांचवी फ्लाइट 249 भारतीय नागरिकों को लेकर पहुंची दिल्ली, पढ़ें पूरी खबर
Return of indians from ukraine: अब तक 1100 से अधिक भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी हो चुकी हैं
नई दिल्ली, 28 फरवरीः Return of indians from ukraine: रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसे में यूक्रेन से बड़ी संख्या में लोग दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार भी यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित निकासी का अभियान (Return of indians from ukraine) तेजी से चला रही हैं। अब तक 1150 से अधिक भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी हो चुकी हैं। वहीं अभी भी काफी तादाद में नागरिक वहां फंसे हुए हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…… Residential EV Charging Guidebook: सोमवार को ‘आवासीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग गाइडबुक’ लॉन्च करेगी दिल्ली सरकार
मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लेकर (Return of indians from ukraine) आ रही एयर इंडिया की पांचवी फ्लाइट आज दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं। यूक्रेन में फंसे 249 छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट (रोमानिया) से होते हुए भारत लेकर आने वाली एयर इंडिया की यह फ्लाइट आज सुबह 6.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
1156 भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी
आज सुबह एयर इंडिया की पांचवी फ्लाइट के भारत में लैंड करते ही यूक्रेन से अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत 1156 भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी हुई हैं। अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत पांच विमानों ने उड़ान भरी हैं। इनमें 219 नागरिकों को लेकर रवाना हुई पहली फ्लाइट शनिवार (26 फरवरी) को मुंबई में लैंड हुई थी वहीं 250 भारतीय नागरिकों के साथ दूसरी फ्लाइट रविवार (27 फरवरी) रात 2.45 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की थी।