Ramlala Pran Pratishtha: हो गया कंफर्म…इस तारीख को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला
- ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा: पीएम मोदी
Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी वो दिन होगा जब रामलला नये बने राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे
लखनऊ, 25 अक्टूबरः Ramlala Pran Pratishtha: भगवान राम की नगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर मुहर लग गई हैं। 22 जनवरी वो दिन होगा जब रामलला नये बने राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री संग मुलाकात की। साथ ही साथ उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। इस आमंत्रण पर पीएम मोदी ने भी अपनी सहमति दे दी हैं।
मैं खुद को काफी धन्य महसूस कर रहा हूंः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए।
उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए नियंत्रित किया हैं। पीएम मोदी ने लिखा, मैं खुद को काफी धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
क्या आपने यह पढ़ा… Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस देशभर में सबसे पसंदीदा ट्रेन के रूप में शीर्ष पर…
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें

