Railway Station Redevelopment: प्रधानमंत्री राजकोट मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का करेंगे शिलान्यास
Railway Station Redevelopment: 20 रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास का भी होगा शिलान्यास/लोकार्पण
राजकोट, 22 फरवरीः Railway Station Redevelopment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी (सोमवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 551 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 ओवरब्रिज/अंडरब्रिज के शिलान्यास/लोकार्पण की 40,000 करोड़ रूपये की परियोजना देश को समर्पित करेंगे। जिसमें राजकोट रेल मंडल के 12 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास, 11 रोड अंडरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास तथा 9 रोड अंडरपास का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

राजकोट मंडल के 12 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा जिसमें राजकोट, जामनगर, मोरबी, वांकानेर, भाटिया, खंभालिया, द्वारका, हापा, पड़धरी, कानालूस, थान और ओखा स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास की कुल लागत करीब 181.42 करोड़ रु है।
साथ ही ट्राफिक की समस्या को हल करने के लिए राजकोट मंडल में खंडेरी, खंभालिया, ओखामढ़ी, पिपली, हापा, जामवंथली, सिंधावदर, वनीरोड, मोडपुर, चणोल, हड़मतिया, लीलापुर, जगडवा और लाखामांचि में 11 रेलवे रोड अंडरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास तथा 9 रोड अंडरपास का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इन सभी रोड अंडरब्रिज/अंडरपास के निर्माण की कुल लागत करीब 175.25 करोड़ रु है।
क्या आपने यह पढ़ा… Avalanche in Jammu: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भारी हिमस्खलन, 01 विदेशी की मौत…
रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सुविधाओं में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा मोड्युलर कोन्सेप्ट पर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन निर्माण की परियोजना शुरू की गई है, जिसके तहत अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करके भव्य एवं विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा।
स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग, बुकिंग व पार्सल कार्यालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, कोन्कोर्स, एसी वेटिंग रूम, सुविधाजनक पार्किंग, आधुनिक कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, एनाउंस सिस्टम, वाई-फाई, आधुनिक सीसीटीवी सिस्टम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भारतीय रेल स्टेशनों का अभूतपूर्व परिवर्तन हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है और जिस गति से बदलाव हुआ है उससे हर पर्यटक आश्चर्यचकित होगा। स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा तो दूसरी ओर रोड अंडरब्रिज/अंडरपास बन जाने से लोगों को रेल पटरियों को पार करने में सहुलियत होगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें