प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया मैत्री सेतु का उद्घाटन, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया मैत्री सेतु का उद्घाटन, जानें क्या कहा
नई दिल्ली, 09 मार्चः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बने मैत्री सेतु समेत त्रिपुरा के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से राज्य के विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्तियों को 3 साल पहले हटाकर त्रिपुरा के लोगों ने एक नयी शुरूआत की थी। जिसका असर अब दिखने लगा है।
वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस त्रिपुरा को हड़ताल कल्चर में बरसों पीछे कर दिया था। आज वो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काम कर रहा है। जहाँ उद्योगों में ताले लगने की नौबत आ गई थी। वहाँ अब नये उद्योगों नये निवेश के लिए जगह बन रही है।
विकास कार्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गत 6 वर्षों में त्रिपुरा को सरकार से मिलनेवाली राशि में बड़ी वृद्धि की गई है। 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार से त्रिपुरा को 3,500 करोड़ रूपये की मदद मिली है। जबकि 2014 से 2019 के बीच 12 हजार करोड़ रूपये से अधिक की मदद की गई हैं।
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का ज्रिक करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहाँ डबल इंजन की सरकार नहीं है। आप के पड़ोस में ही गरीबों, किसानों, बेटियों को सशक्त करनेवाली परियोजनाएं या तो लागू नहीं की गई है या तो बहुत धीमी गति से चल रही हैं। डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा असर गरीबों को पक्के घर देने में दिख रहा है।
यह भी पढ़े.. बॉलीवुड (Bollywood) का यह अभिनेता हुआ कोरोना संक्रमित, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर