PM Modi Action: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाएगी मोदी सरकार, मसौदा भी हुआ तैयार…
PM Modi Action: बुजुर्गों को स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक व डिजिटल रूप से सुरक्षित करने की सिफारिश मसौदे में की गई
काम की खबर, 20 फरवरीः PM Modi Action: भारत में जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बुजुर्गों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाने का मन बनाया हैं। दरअसल, बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित के लिए सरकार एक नीति ला रही हैं। नीति आयोग ने इसके लिए मसौदा भी तैयार कर लिया हैं।
क्या आपने यह पढ़ा… Illustration Illumination Art: बीएचयू में इलस्ट्रेशन इमिनेशन कला पर सात दिवसीय कार्यशाला शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्गों को स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक व डिजिटल रूप से सुरक्षित करने की सिफारिश मसौदे में की गई हैं। आयोग ने कहा, वरिष्ठ नागरिकों को इन चार सेक्टर में मिलने वाली सुविधाओं में जो कमी हैं। उसे पूरा करके बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती हैं। साथ ही साथ इस मसौदे में जापान, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, सिंगापुर, ब्रिटेन जैसे देशों में बुजुर्गों को दी जाने वाली आर्थिक व स्वास्थ्य सुरक्षा का मॉडल भी नीति आयोग ने दिया।
जापान में 65 साल तक रोजगार का है कानून
बता दें कि जापान में 65 साल तक की उम्र तक रोजगार का कानून हैं। जिससे बुजुर्ग भी देश की उत्पादकता में अपना योगदान दे सके और आर्थिक रूप से स्वतंत्र रह सके।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें