Varanasi Observers meeting

Observers meeting: वाराणसी में ऑब्जर्वरगण की बैठक सम्पन्न

Observers meeting: बैठक की अध्यक्षता स्पेशल ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय वी नायक, व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा तथा पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने की

google news hindi
  • Observers meeting: सभी निर्वाचन गतिविधियां चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के क्रम में होना चाहिये…अजय वी नायक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 मई:
Observers meeting: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकसभा वाराणसी तथा चंदौली के लिये नियुक्त विशेष ऑब्जर्वरगण की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित हुई जिसमें स्पेशल ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय वी नायक, व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा तथा पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह मौजूद रहे।

बैठक की शुरूआत में जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी द्वारा लोकसभा वाराणसी निर्वाचन हेतु बनाये गये मतदान केंद्रों, बूथों तथा मतदाताओं की संख्या आदि सहित निर्वाचन संबंधित समस्त तैयारियों की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की समस्त चिह्नित मतदान केंद्रों/ क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा की गयी है। उन्होंने बताया कि सकुशल निर्वाचन हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित है जिसके माध्यम से शिकायतों हेतु टोल फ्री नंबर 1950, सी-विजिल, स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता तथा सोशल मीडिया, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वोटर गाइड, मतदाता पर्ची का भी शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा लोकसभा वाराणसी में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुंडे द्वारा लोकसभा चुनाव के संबंध में की गयी पूरी तैयारियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रेक्षक के समक्ष बताया गया।

यह भी पढ़ें:- Elderly and disabled voters: वाराणसी में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

सामान्य प्रेक्षक अजय वी नायक द्वारा बूथ के अंदर मोबाइल फोन को पूरी तरह प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के क्रम में सभी बूथों पर कार्मिक तथा पुलिस फोर्स की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। स्पेशल ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह द्वारा कहा गया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के सभी व्यापक प्रबंध होना चाहिये ताकि सभी लोग लोकतंत्र में पूरी भयमुक्त होकर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बनरेबल/ क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान रखने को निर्देशित किया ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।

विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टूटेजा द्वारा सभी प्रत्याशियों के खर्चों पर विशेष नजर रखने तथा प्रत्याशियों के रोड शो की वीडियो, फोटो आदि की बारीकी से विश्लेषण करने तथा एम्बुलेंस, कैश केरी वैन, बॉर्डर आदि की सघन चेकिंग को निर्देशित किया गया।
बैठक में लोकसभा वाराणसी के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन, व्यय प्रेक्षक अजीत दान समेत चंदौली के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती सिंधु बी रूपेश, पुलिस प्रेक्षक हितेश चौधरी, व्यय प्रेक्षक ऋषि कुमार विशेन,पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम, ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस, एडिशनल सी पी, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुंडे, एसपी चंदौली डॉ अनिल कुमार मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें