apps ban

Modi government action on chinese apps: चीन से लिंक रखने वाले ऐप्स पर मोदी सरकार की बड़ी कार्यवाही, बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू…

Modi government action on chinese apps: केंद्र सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी

नई दिल्ली, 06 फरवरीः Modi government action on chinese apps: चीन से लिंक रखने वाले ऐप्स पर भारत सरकार ने बड़ी कार्यवाही की हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी हैं। ये कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छह महीने पहले 28 चीनी लोन देने वाले ऐप्स की केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच शुरू की थी। जिसमें ये पाया गया कि ऐसे 90 से अधिक ऐप ई-स्टोर पर मौजूद हैं। वे तीसरे लिंक के द्वारा काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये ऐप्स लोगों को अधिक कर्ज के जाल में फंसाते थे और इनके इस्तेमाल से भारतीय नागरिकों के डाटा को भी हानि पहुंच सकती थी।

जांच में यह भी पाया गया है कि इन ऐप्स के जरिए सिक्योरिटी का दुरुपयोग किया जा सकता था। इनके द्वारा आसानी से भारतीयों के डाटा तक पहुंचा जा सकता था। जिन ऐप्स को बैन किया गया हैं, उनमें से अधिकतर को चीनी नागरिकों ने बनाया था। इन लोगों ने भारतीयों को काम पर रखकर उन्हें अपना कामकाज सौंपा और अहम जिम्मेदारी सौंपी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Earthquake in turkey: विनाशकारी भूकंप ने तुर्की और सीरिया में मचाई तबाही, हुई इतने लोगों की मौत…

Hindi banner 02