Home Minister Investigation Excellence Medal: 152 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2021 के लिये “अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिये गृहमंत्री का पदक” प्रदान किया गया
Home Minister Investigation Excellence Medal: इस पदक की स्थापना 2018 में की गई थी
नई दिल्ली, 12 अगस्तः Home Minister Investigation Excellence Medal: वर्ष 2021 के लिये 152 पुलिसकर्मियों को “अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिये गृहमंत्री का पदक” प्रदान किया गया, जिसकी सूची संलग्न है। इस पदक की स्थापना 2018 में की गई थी और इसका उद्देश्य था अपराधों की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को प्रोत्साहित करना तथा उत्कृष्ट अन्वेषण करने वाले जांच अधिकारी की मेहनत को पहचान देना।
क्या आपने यह पढ़ा.. Atma Nirbhar Narishakti Sanvad: प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर नारीशक्ति संवाद
इन पदकों को प्राप्त करने वालों में से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 15 पुलिसकर्मी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11 पुलिसकर्मी, उत्तर प्रदेश के 10 पुलिसकर्मी, केरल और राजस्थान के नौ-नौ पुलिसकर्मी, तमिलनाडु के आठ पुलिसकर्मी, बिहार के 7 पुलिसकर्मी और छह-छह, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के लोग शामिल हैं। शेष पुलिसकर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 28 महिला पुलिसकर्मी हैं।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें