दिल्ली (Delhi) में 30 अप्रैल तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है
नई दिल्ली, 06 अप्रैलः दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। आगामी 30 अप्रैल तक लगे नाइट कर्फ्यू के दौरान रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक इसका अमल रहेगा।
इस दौरान लोग घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोमवार को ही कहा था कि रात्रि कर्फ्यू विचाराधीन था। जो अब अमल में कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू में रात से सुबह तक सार्वजनिक स्थलों पर घूमने-फिरने की मनाई लगी है।
बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया था। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा। निजी दफ्तर में वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें.. कोरोना को रोकने के लिए गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने लिए 7 अहम फैसले, पढ़ें पूरी खबर


