दिल्ली (Delhi) में 30 अप्रैल तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

(Delhi)

दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है

नई दिल्ली, 06 अप्रैलः दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। आगामी 30 अप्रैल तक लगे नाइट कर्फ्यू के दौरान रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक इसका अमल रहेगा।

ADVT Dental Titanium

इस दौरान लोग घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोमवार को ही कहा था कि रात्रि कर्फ्यू विचाराधीन था। जो अब अमल में कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू में रात से सुबह तक सार्वजनिक स्थलों पर घूमने-फिरने की मनाई लगी है।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया था। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा। निजी दफ्तर में वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें.. कोरोना को रोकने के लिए गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने लिए 7 अहम फैसले, पढ़ें पूरी खबर