Cycle Rally: फिट इंडिया एवं विकसित भारत के लक्ष्य के साथ बीएचयू में आयोजित हुआ सन्डे ऑन साइकिल
Cycle Rally: केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया विशाल साइकिल रैली का नेतृत्व
- Cycle Rally: साइकलिंग फिट रहने का मंत्र, पॉल्युशन का सॉल्युशन- डॉ. मांडविया
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 जुलाई: Cycle Rally: नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत के लक्ष्य के साथ हजारों की संख्या मे लोगों ने साइकिल चलाई. मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक जन जागरूकता फैलाने तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रविवार को एक विशिष्ट आयोजन का मेज़बान बना। ‘विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया, जिसका नेतृत्व केंद्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने किया।
केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे समेत अनेक प्रमुख हस्तियों ने बीएचयू के एम्फिथियेटर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन के बीच एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ललित कुमार उपाध्याय ने विशाल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने खुद भी साइकिल चलाई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
View this post on Instagram
एम्फिथियेटर ग्राउंड से शुरु हुई इस लगभग पांच किलोमीटर लंबी साइकिल रैली में हज़ारों की संख्या में विद्यार्थी व आमजन शामिल हुए। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि साइकलिंग न सिर्फ फिटनेस का मंत्र है बल्कि पॉल्यूशन का सॉल्यूशन भी है और आज सन्डे ऑन साइकिल बड़े जन अभियान के रूप में देश भर में चल रहा है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे हर रविवार कम से कम एक घंटे के लिए साइकलिंग का संकल्प ले कर फिट इंडिया के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के साथ जुड़ें और विकसित भारत के उद्देश्य को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि आज देशभर में 6,000 से अधिक स्थानों पर विभिन्न संस्थानों मे सन्डे ऑन साइकिल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने केन्द्रीय खेल एवं युवां मामलों के मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रतिभागियों को पेशेवर प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग, एवं जुंबा कराया गया। खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा भारतीय साइक्लिंग महासंघ (सीएफआई), माई बाइक्स और माई भारत के सहयोग से ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जा रहा है।
यह साइकिलिंग अभियान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई), साई प्रशिक्षण केंद्रों (एसटीसी), खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों (केआईएससीई) और खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसी) में विभिन्न आयु वर्गों के लिए एक साथ आयोजित किया गया।
इस दौरान खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारियों समेत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. बी. सी. कापरी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, राष्ट्रीय सेवा योजना बीएचयू की समन्वयक डॉ. स्वपना मीना, संयुक्त कुलसचिव संजय कुमार, प्रो. बाला लखेन्द्र, प्रो. फतेह बहादुर, एवं अन्य शिक्षक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।