Ashok Dinda

हमला होने के बाद पूर्व किक्रेटर और भाजपा प्रत्याशी अशोक डिंडा (Ashok Dinda) को वाय प्लस सिक्योरिटी

(Ashok Dinda)

भाजपा प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) को वाय प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई गई है

कोलकाता, 31 मार्चः भाजपा प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) को वाय प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई गई है। अब उनके साथ सीआरपीएफ के जवान हमेशा मुस्तैद रहेंगे। आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान अशोक डिंडा की गाड़ी में तोड़फोड की गई। डिंडा को मामूली चोट आई है।

ADVT Dental Titanium

उन्होंने हमले के मद्देनजर ट्वीटर पर वीडियो और फोटो भी शेयर किया है। उनका आरोप है कि उनकी कार पर ईंटों से हमला किया गया। डिंडा के मैनेजर ने कहा कि यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई। जब वह रोड शो से लौट रहे थे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय गुड़ें शाहजहाँ अली ने अन्य करीब 100 से भी अधिक लोगों के साथ हमला कर दिया था।

Whatsapp Join Banner Eng

तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा में अन्दरुनी कल्ह का परिणाम है। टीएमसी जिला अध्यक्ष अखील गिरी ने कहा कि भाजपा के पुराने लोग डिंडा को पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने उनपर हमला किया। तृणमूल कांग्रेस का इस घटना से कोई लेनादेना नहीं है।

यह भी पढ़ें.. प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के सर्वे में भाजपा की जीत का दावा, टीएमसी ने कहा गलत