3 Soldiers Killed in Jammu: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 03 जवान हुए शहीद
3 Soldiers Killed in Jammu: इलाके में घेराबंदी कर चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
श्रीनगर, 21 दिसंबरः 3 Soldiers Killed in Jammu: जम्मू-कश्मीर में आज बड़ा आतंकी हमला हुआ हैं। दरअसल यहां राजौरी में सेना की दो गाड़ियों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। कहा जा रहा है कि, इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल रात से राजौरी के थानामंडी में ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं। वहीं आज दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर इस ऑपरेशन साइट पर सेना के दो वाहन पहुंचे। इन वाहनों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई।
इस फायरिंग के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए। वहीं अन्य तीन घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं।
क्या आपने यह पढ़ा… Okha-Puri Express Route Changed: ओखा-पुरी एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें