Rural Sports Competition in Varanasi: वाराणसी में मंत्री डॉ.दया शंकर मिश्र ने किया ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
Rural Sports Competition in Varanasi: खेलकूद खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है- डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 जनवरीः Rural Sports Competition in Varanasi: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, वाराणसी मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत वाराणसी जोन स्तरीय तीन दिवसीय (11-13 जनवरी) ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण खेल प्रतियोगिता की प्रथम दिन गुरुवार को एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा में (सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग) में डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल लालपुर के मैदान में आरंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डा दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालू’’, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र. द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों एवं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है, इस संबंध में खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव कुमार संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल के अलावा मंत्री के पीआरओ गौरव राठी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के जनपद-वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र के खिलाड़ियों के प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण अश्वनी त्रिपाठी मंडल प्रभारी पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के कर कमल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मनोज कुमार उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, अजय कुमार सिंह, अशोक उपाध्याय मिर्जापुर एवं अन्य जनपदों के भी अधिकारियों कर्मचारियों का उपस्थित रहे। कुंजन सिंह, मदन लाल सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक, विवेक रंजन यादव, विवेक सिंह, भारत शुभम साहू, रागिनी सिंह, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी वाराणसी, बिरेंद्र प्रताप सिंह, महफूज अली खान, हरिशंकर, जितेन्द्र कुमार यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
इसी खेल मैदान पर 12 जनवरी को कबड्डी एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। जोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
क्या आपने यह पढ़ा…. WR Superfast Special Train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद के बीच चलाएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें