WR Special Train: पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाएगी स्पेशल ट्रेन

WR Special Train: मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 23 और 30 दिसंबर को 16.00 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी

मुंबई, 22 दिसंबरः WR Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए मुंबई सेंट्रल और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराये पर स्पेंशल ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09003/09004 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल [04 फेरे]

ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 23 और 30 दिसंबर को 16.00 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल रविवार 24 और 31 दिसंबर को 17.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, रिंगस, रेवारी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09003 की बुकिंग 23 दिसंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Priyanka Gandhi Meets Sakshi Malik: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने साक्षी मलिक संग की मुलाकात

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें