Rajkot Division Mega Swachhta Abhiyan

Rajkot Division Mega Swachhta Abhiyan: राजकोट मंडल मेगा स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख एक घंटा’ अंतर्गत 224 जगहों पर किया गया श्रमदान

Rajkot Division Mega Swachhta Abhiyan: 1.05 लाख स्कवेर मीटर जगह को साफ करके 6.47 टन कचरा साफ किया गया

राजकोट, 01 अक्टूबरः Rajkot Division Mega Swachhta Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘कचरा मुक्त भारत’ को एक बड़े स्तर का सार्वजनिक पहल बनाने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता और स्वच्छता पहल- ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2023 को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस प्रयास के रूप में, भारतीय रेलवे ने विशेष अभियान 3.0 के भाग के रूप में “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” अभियान के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

स्वच्छता श्रमदान अभियान के अंतर्गत आज राजकोट मंडल में 51 स्टेशनों, विभिन्न रेलवे कॉलोनी, ऑफिस, गूड्सशेड, रेलवे अस्पताल इत्यादि 224 स्थलों पर “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” का आयोजन किया गया। जन भागीदारी सुनिश्चित करने व स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार के मार्गदर्शन में मंडल के सभी स्टेशनों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तैनात की गयी जिसने विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस मेगा स्वछता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

राजकोट स्थित कोठी कम्पाउण्ड और लोको कॉलोनी में राजकोट के डेप्युटी महापौर नरेंद्रसिंह जाडेजा ने भी श्रमदान के साथ साथ वृक्षारोपण भी किया। इस अभियान में 2659 लोगों ने भाग लिया जिनहोने 1.05 लाख स्कवेर मीटर जगह से करीब 6.47 टन कचरा दूर किया गया।

इस अभियान में राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लेकर इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।

क्या आपने यह पढ़ा…… Maha Swachhta Abhiyan: अहमदाबाद मंडल पर महा स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख एक घंटा’ के अंतर्गत किया गया श्रमदान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें