Bandra Terminus-Bhavnagar Special Trains: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं भावनगर के बीच चलाएगी स्‍पेशल ट्रेनें

Bandra Terminus-Bhavnagar Special Trains: बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल शुक्रवार 22 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी

मुंबई, 15 सितंबरः Bandra Terminus-Bhavnagar Special Trains: पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा तथा उनकी अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं भावनगर के बीच विशेष किराये पर स्‍पशेल ट्रेनें चलाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल शुक्रवार 22 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार 21 सितंबर को 14.50 बजे भावनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09207 एवं 09208 की बुकिंग 17 सितंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव,संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot Division Swachhata Pakhwada: राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों व अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें