Rajkot Division Swachhata Pakhwada

Rajkot Division Swachhata Pakhwada: राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों व अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई

  • रेलकर्मियों ने प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान की ली शपथ

Rajkot Division Swachhata Pakhwada: राजकोट मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुरूआत

राजकोट, 15 सितंबरः Rajkot Division Swachhata Pakhwada: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने उपस्थित सभी रेल कर्मियों व अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ ली।

डीआरएम अश्वनी कुमार ने सभी से आह्वान किया कि हमें गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करने का संकल्प लेना है इसके लिए हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहने व उसके लिए समय देना होगा। हमें इसकी शुरुआत स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, गांव से एवं अपने कार्यस्थल से करनी चाहिए। इसके लिए हमें संकल्पित होना चाहिए कि न तो मैं गंदगी करूंगा और नहीं दूसरों को करने दूंगा।

अश्वनी कुमार ने उपस्थित रेल कर्मियों से अनुरोध किया कि सभी अपने अपने स्तर पर 100 व्यक्तियों को स्वच्छता शपथ दिलाए ताकि स्वच्छता की तरफ बढाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

16 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े चलने वाले इस स्वच्छता अभियान में प्रत्येक दिवस को अलग अलग थीम के आधार पर बाँटा गया है एवं इस दौरान स्वच्छता जागरूकता, सेमिनार व रैली का आयोजन भी होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vadodara Division Swachhata Pakhwada: वडोदरा मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें