Asarwa-Chittorgarh Special Train: अब इस स्टेशन से चलेगी असारवा-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन, जानिए…

Asarwa-Chittorgarh Special Train: असारवा-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारणों से असारवा के बदले नरोड़ा स्टेशन से चलाया जाएगा

अहमदाबाद, 05 अगस्तः Asarwa-Chittorgarh Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा 06 अगस्त को ट्रेन संख्या 09543 असारवा-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन को अपरिहार्य कारणों से असारवा के बदले नरोड़ा स्टेशन से चलाया जाएगा।

तदनुसार ट्रेन संख्या 09543 असारवा-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन असारवा के स्थान पर नरोड़ा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। साथ ही साथ यह ट्रेन असारवा और नरोड़ा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Chandrayaan-3 entered Lunar orbit: इसरो को मिली बड़ी सफलता, चंद्रमा की भ्रमण कक्षा में चंद्रयान-3 ने किया प्रवेश

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें