Awareness program in Varanasi: वाराणसी में नागरिक सुरक्षा द्वारा जागरूकता प्रोग्राम
Awareness program in Varanasi: सिटी स्टेशन पर सिविल डिफेंस द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 जून: Awareness program in Varanasi: काशी रेलवे स्टेशन प्रांगण में नागरिक सुरक्षा वाराणसी द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ने आग की परिभाषा, आग लगने के कारण, आग बुझाने के उपाय आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 22 मई से 22 जून तक अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रमका आयोजन किया जा रहा है। अविनाश ने आगे कहा कि भीषण गर्मी में छोटी लापरवाही से बड़े अग्निकांड हो जाते हैं। नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षित स्वयंसेवक, अग्नि शमन के बारे में लगातार जागरूकता पैदा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सिटी स्टेशन अधीक्षक के सिंह ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इरफान उल हुदा, सहायक उपनियंत्रक ने कहा कि भयानक गर्मी में भी, जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत 22 मई से 22 जून तक निरंतर 1 माह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में कन्हैया लाल डिविजनल वार्डन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल, इरफानुल होदा, विवेक कुमार ,कन्हैया लाल, चंदन चौधरी, अब्दुल बारी, इंद्रजीत सिंह, संतोष गुप्ता, आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, यात्रियों एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।
क्या आपने यह पढ़ा… Atmospheric Water Generator Kiosk: मध्य रेल के मुंबई मंडल द्वारा स्टेशनों पर वायुमंडलीय जल जनरेटर कियोस्क स्थापित
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें