Complaint against dariyapur bjp candidate in EC: अहमदाबाद के दरियापुर से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, पढ़ें पूरी खबर…
Complaint against dariyapur bjp candidate in EC: दरियापुर से कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने बीजेपी प्रत्याशी कौशिक जैन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई
अहमदाबाद, 23 नवंबरः Complaint against dariyapur bjp candidate in EC: गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टी के नेता प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया हैँ। इस बीच दरियापुर से कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि दरियापुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कौशिक जैन असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मतदाताओं को डरा रहे हैं। कौशिक जैन का कुछ असामाजिक तत्वों से मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। उनका आरोप है कि क्षेत्र में शराब तस्कर महिलाओं को धमका रहे हैं।
गयासुद्दीन शेख ने आरोप लगाया है कि कौशिक जैन डरा-धमका कर फर्जी मतदान की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखे और लोगों की सुरक्षा करें। उन्होंने यह भी मांग की है कि डीसीपी को दरियापुर विधानसभा का प्रभार दिया जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि दरियापुर में असामाजिक तत्वों को आतंक फैलाने से रोकने के लिए पुलिस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू करें और वीडियोग्राफी करें। साथ ही सभी गतिविधियों पर नजर रखें।
बता दें कि दरियापुर सीट गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 51वीं सीट है। यह सीट अहमदाबाद जिले में स्थित है और इसकी लोकसभा सीट अहमदाबाद पश्चिम है। इस बैठक में अहमदाबाद नगर निगम के 4 वार्डों को शामिल किया गया है। दरियापुर सीट का एक अनूठा इतिहास है। साल 1917 में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसी सीट से अहमदाबाद नगर निगम का चुनाव लड़ा और महज एक वोट से जीते।
क्या आपने यह पढ़ा….. Yoga express train timing changed: योगा एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी जं. स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव, जानिए…


