Gandhidham-howrah garba express: अब इस स्टेशन पर रूकेगी गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस, जानिए…

Gandhidham-howrah garba express: गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव

अहमदाबाद, 11 अक्टूबरः Gandhidham-howrah garba express: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस ट्रेन का कोडरमा स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 06.24/06.26 बजे रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस ट्रेन का कोडरमा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 04.25/04.27 बजे रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Automatic ticket vending machine: अहमदाबाद मंडल पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन अनारक्षित टिकट बेचने के लिए समन्वयक के चयन हेतु आवेदन की मांग

Hindi banner 02