Rail workers started cycle yatra sabarmati to delhi: अहमदाबाद रेल मंडल के 5 रेलकर्मी द्वारा साबरमती से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा को किया गया प्रारंभ
Rail workers started cycle yatra sabarmati to delhi: स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अहमदाबाद रेल मंडल के 5 रेलकर्मी द्वारा साबरमती से दिल्ली के लिए साईकिल यात्रा को किया गया प्रारंभ
अहमदाबाद, 16 सितंबरः Rail workers started cycle yatra sabarmati to delhi: भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान में रेलकर्मचारी अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे तथा प्रतीकात्मक रूप से स्वयं सफाई अभियान में जुड़ेंगे।

मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा इसे अपनी आदत बना लेने के उद्देश्य से 16 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद तरुण जैन सहित अन्य अधिकारी साबरमती लॉबी से साबरमती स्टेशन तक साइकिल यात्रियों के साथ चलें और सुबह 08 बजे अहमदाबाद मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में साबरमती लॉबी से जैनने अहमदाबाद से नई दिल्ली, रेल भवन तक की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साबरमती से दिल्ली तक की यह साइकिल यात्रा में एस एस डांगी- मुख्य लोको निरीक्षक, हितेंद्र अढीयोल- लोको पायलट पैसेंजर, सुहाग पटेल- लोको पायलट गुड्स, दिप्पल पटेल-लोको पायलट गुड्स एवं तरुण कटारिया-सहायक लोको पायलट शामिल हैं। इसी के साथ जनजागरण अभियान के तहत अहमदाबाद मंडल की सांस्कृतिक टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटिका भी आयोजन किया गया।
स्वच्छता मिशन के साथ साथ MISSION ZERO SPAD के रेलवे के लक्ष्य के प्रति भी रेलकर्मचारियों को जागरूक करना भी इस साइकिल यात्रा का एक अहम उद्देश्य है।
क्या आपने यह पढ़ा…. Mumbai division mega block: मुंबई मंडल उपनगरीय खंडों पर परिचालित करेगा मेगा ब्लॉक, जानें…