Railway 2 1 e1662728920841

Ahmedabad railway station facility: यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर दो एस्केलेटर्स का लोकार्पण

Ahmedabad railway station facility: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर लगभग 1.50 करोड़ रु. की लागत से दो एस्केलेटर्स लगाये गए: तरुण जैन

अहमदाबाद, 09 सितंबरः Ahmedabad railway station facility अहमदाबाद (पश्चिम) सांसद डॉ॰किरीट पी.सोलंकी, राज्यसभा सांसद डॉ॰ अमी याग्निक एवं अहमदाबाद महापौर किरीट परमार ने आज 09 सितंबर को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और दो एस्केलेटर्स का लोकार्पण किया।

Railway 7

मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने सांसद डॉ॰किरीट पी.सोलंकी, सांसद डॉ॰ अमी याग्निक एवं महापौर किरीट परमार का स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक जैन ने जानकारी देते हुए बताया की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर लगभग 1.50 करोड़ रु. की लागत से दो एस्केलेटर्स लगाये गए है। जिसका उपयोग 6000 यात्री प्रति घंटे कर सकेंगे।

इन एस्केलेटर्स के लगाये जाने के उपरांत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिससे यात्रियों को एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर जाने में सुविधा रहेगी। खासकर दिव्यांग एवं वृद्जनों के लिए अहम उपयोगी रहेंगे।

सांसद डॉ॰ किरीट पी. सोलंकी और सांसद डॉ॰ अमी याग्निक ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इलैक्ट्रिक इंजीनियर कुमार संभव पोरवाल, मंडल इलैक्ट्रिक इंजीनियर रजनी यादव सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR extended superfast special train round: पश्चिम रेलवे द्वारा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे संशोधित समय के साथ विस्तारित

Hindi banner 02