Accident in Banke Bihari Temple: जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत
Accident in Banke Bihari Temple: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में दबकर 2 लोगों की हुई मौत, 6 घायल
नई दिल्ली, 20 अगस्तः Accident in Banke Bihari Temple: एक ओर जहां पूरा देश जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की अराधना में लगा हुआ था। वहीं दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले से बुरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देर रात दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ में दबकर 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि 6 लोग घायल भी हुए हैं।
जानकारी के अनुसार भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। मृतकों की शिनाख्त नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में की है। मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और परिजनों को विशेष सुविधाएं दीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीएम, एसएसपी, एसपी, जिला न्यायपालिका के अधिकारी परिवार सहित वीआईपी दर्शन में व्यस्त रहे। रात दो बजे मंगला आरती शुरू होने से पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ने लगा और लोग बेहोश होने लगे। पुलिस-प्रशासन ने पहले अपने परिवारों को सुरक्षित निकलवाया।
मथुरा एसएसपी ने कहा…
मथुरा के एसएसपी ने कहा कि, बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया, जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई। भीड़ काफी अधिक थी इसलिए परिसर के अंदर सफोकेशन की वजह से कई लोगों का दम घुट गया और दो लोगों की जान चली गई।
क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot division train cancelled: राजकोट मंडल से होकर गुजरने वाली यह ट्रेनें रद्द रहेगी, जानिए पूरा विवरण…