Jamnagar-bandra humsafar express: जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस इस तारीख तक अहमदाबाद-बांद्रा के बीच चलेगी
Jamnagar-bandra humsafar express: जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस 2 अगस्त तक अहमदाबाद-बांद्रा के बीच चलेगी
राजकोट, 27 जुलाईः Jamnagar-bandra humsafar express: राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट सेक्शन में स्थित थान स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के चलते जामनगर-बांद्रा और बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस जिसे 2 अगस्त तक सुरेन्द्रनगर-बांद्रा के बीच चलाने की घोषणा की गयी थी उसे अब तकनीकी कारणों से अहमदाबाद-बांद्रा के बीच चलाया जाएगा। इसका विवरण निम्नानुसार है:
- ट्रेन नं 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को 28 जुलाई, 30 जुलाई, और 01 अगस्त को बांद्रा से लेकर अहमदाबाद तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन अहमदाबाद-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को 29 जुलाई, 31 जुलाई और 02 अगस्त को अहमदाबाद से लेकर बांद्रा तक चलाया जाएगा। इस तरह यह ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
क्या आपने यह पढ़ा…. Taarak mehta ka ooltah chashmah: गरीबों में बंटा पोपटलाल का गहना, बेहोश हुए आत्माराम भिड़े
रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।