Unreserved tickets news: अहमदाबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कल से अनारक्षित टिकट प्राप्त किये जा सकेंगे, जानें पूरी प्रक्रिया

Unreserved tickets news: यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्री ऑनलाइन अनारक्षित टिकिट (यात्रा, प्लैटफ़ार्म तथा सीज़न टिकट) डिजिटल भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं

अहमदाबाद, 30 जूनः Unreserved tickets news: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मणिनगर, अहमदाबाद, साबरमती, विरमगाम, कलोल, मेहसाना, पाटण, पालनपुर, गांधीधाम एवं भुज रेलवे स्टेशनों पर यात्री कल (01 जुलाई) से एटीवीएम के द्वारा स्वयं अनारक्षित टिकट बुक करके यात्रा कर सकते हैं। साथ ही साथ कल से यूटीएस ऐप पुनः सभी यात्रियों के उपयोग के लिए उपलब्ध है।

Unreserved tickets news: यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्री ऑनलाइन अनारक्षित टिकिट (यात्रा, प्लैटफ़ार्म तथा सीज़न टिकट) डिजिटल भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों के सुविधा तथा नकदरहित लेनदेन को प्रोत्साहित करने एवं सुगमतापूर्वक इस्तेमाल के लिए एटीवीएम में निम्नलिखित सुविधायें उपलब्ध हैंः

एटीवीएम के फीचर:- एटीवीएम के द्वारा निम्न प्रकार के सुविधाएं प्राप्त किया जा सकता हैः

  • यात्रा टिकट
  • प्लेटफ़ार्म टिकट  
  • सीज़न टिकट नवीनीकरण
  • स्मार्ट कार्ड रीचार्ज

भुगतान का प्रकार:-  एक बार एटीवीएम मे यात्रा विवरण दर्ज करने के बाद, भुगतान के उद्येश्य से तीन विकल्प निम्नानुसार प्रदर्शित होंगेः

  • Railway Smart Card
  • QR Pay using any UPI app (Powered by Paytm)
  • QR Pay using any UPI app (Powered by freecharge)

क्या आपने यह पढ़ा…. CR earns crores rupees revenue from scrap disposal: मध्य रेल ने अप्रैल-जून 2022 माह में स्क्रैप डिस्पोजल से इतने करोड़ रुपए राजस्व अर्जित किए

उपरोक्त स्टेशनों  पर उपलब्ध एसएमसी काउंटर से 50 रुपए का भुगतान कर स्मार्ट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है तथा  कार्ड को एसएमसी काउंटर या https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in या  एटीवीएम के माध्यम से रीचार्ज कर किराए का भुगतान किया  जा सकता है। ऊपर बताए गए दो क्यूआर कोड आधारित विलल्पों में से किसी एक को चुनने पर क्यूआर कोड जेनरेट होगा एवं एटीवीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Unreserved tickets news: प्रदर्शित क्यूआर कोड को किस भी यूपीआई सक्षम ऐप जैसे- Gpay, Paytm, Phonepe इत्यादि के माध्यम से स्कैन कर टिकिट की लागत का भुगतान करके यात्री भौतिक टिकिट प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट कार्ड को कार्ड रीडर के स्थान पर रखकर भुगतान के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करके स्मार्ट कार्ड को इसी प्रकार से रीचार्ज किया जा सकता है।

क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान सुविधा:-  नकदरहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के प्रयास में स्वचालित टिकिट वेंडिंग मशीनों में टिकिट किराए का क्यूआर कोड आधारित भुगतान शुरू किया गया है। क्यूआर कोड के सुविधा का उपयोग करके यात्रा और प्लैटफ़ार्म टिकट लिया जा सकता है, साथ ही साथ सीजन टिकिटों का नवीनीकरण भी कराया जा सकता है।

इसके अलावा स्मार्ट कार्ड को एटीवीएम मे उत्पन्न क्यूआर कोड द्वारा भुगतान करके रिचार्ज भी किया जा सकता है। यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रीचार्ज करने पर रीचार्ज के राशि पर 3% अतिरिक्त राशि बोनस के रूप मे प्राप्त होंगे। वर्तमान में सभी अनारक्षित ट्रेनों में केवल मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट टिकिट ही जारी होंगे।

Hindi banner 02