Lord jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: जानें अहमदाबाद में रथयात्रा के दिन कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद और कहां रहेगा डायवर्जन…?
Lord jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: पूर्व-पश्चिम क्षेत्रों से रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए विशेष 8 ई-रिक्शा व्यवस्था की गई
अहमदाबाद, 30 जूनः Lord jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा को लेकर अहमदाबाद में तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य पुलिस की ओर से तैयारी कर ली गई है। ऐसे में एक जुलाई को अहमदाबाद में निकलने वाली गुजरात की सबसे बड़ी रथयात्रा के रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन दिया गया है।
Jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: वाहनचालकों और लाखों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए वाहनों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था शहर ट्रैफिक पुलिस ने की है। रथयात्रा के दिन घर से बाहर निकलते समय जान लें कि कौन-कौन से रूट बंद रहेंगे और कहां डायवर्जन रहेगा?
रथयात्रा के दिन सुबह 7 बजे रथयात्रा जमालपुर से खमासा आस्टोडिया होकर रायपुर चकला, खाडिया, पांचकुवा, कालूपुर होकर सरसपुर पहुंचेगी। वापस लौटते समय सरसपुर से कालूपुर, दरियापुर, शाहपुर रंगीला चौकी, दिल्ली चकला, घी कांटा पानकोर नाका, सांकडी शेरी होकर माणेकचौक, दाणापीठ से खमासा होकर जगन्नाथ मंदिर लौटेगी। इस रूट पर वाहनों का आवा-गमन रथयात्रा के दौरान बंद रहेगा। इस रूट के अलावा अन्य रूट के अलावा वाहनचालकों को अन्य रूट से गुजरना होगा। इस रूट पर नो पार्किंग जोन भी जारी किया गया है।
कालूपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आने-जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत न हो इसके लिए शहर पुलिस ने कोर्पोरेशन के साथ मिलकर एएमटीएस-बीआरटीएस बसों और ई-रिक्शा की व्यवस्था की है। वहीं दूसरी ओर रथयात्रा जब प्रेमदरवाजा तथा कालूपुर से गुजरेगी तब दरियापुर दरवाजे से कालूपुर रेलवे स्टेशन का रास्ता बंद होने से 8 एएमटीएस बसों की व्यवस्था की गई है। बस दरियापुर दरवाजे से ईदगाह चौराहे होकर असारवा, चामुंडा ब्रिंज और रखियाल होकर सारंगपुर टर्मिनल तक आ जा सकेगी।
क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of berries: अच्छे स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है जामुन, खाने से मिलेंगे यह फायदे
Lord jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: पूर्व-पश्चिम क्षेत्रों से रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए विशेष 8 ई-रिक्शा व्यवस्था की गई है। 4 ई-रिक्शा पूर्व सरकारी लीथो प्रेस बीआरटीसी केबिन से कालूपुर जाएगी। वहीं अन्य 4 ई-रिक्शा कालूपुर रेलवे स्टेशन पर रखा जाएगा। बीआरटीएस में ओढव रिंगरोड से रेलवे स्टेशन का रूट चालू रहेगा। नारोल से गीतामंदिर होकर कालूपुर का रूट चालू रहेगा।
Lord jagannath 145th rath yatra in ahmedabad: पश्चिम अहमदाबाद के क्षेत्र से कालूपुर रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए रूट में धुमा से आने वाले मुसाफिर स्वामीनारायण कालेज से कालूपुर की बस बदल सकेंगे। वहीं आरटीओ की ओर से आने वाले मुसाफिर स्वामीनारायण कालेज से कालूपुर की बस बदल सकेंगे।