International level crossing gate awareness week: राजकोट रेल मंडल में 3 जून से मनाया जाएगा ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’

International level crossing gate awareness week: लोगों में जागरूकता लाने के लिए राजकोट रेल मंडल पर 3 जून से लेकर 9 जून तक ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’ मनाया जाएगा

राजकोट, 02 जूनः International level crossing gate awareness week: संरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए राजकोट रेल मंडल पर 3 जून से लेकर 9 जून तक ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’ मनाया जाएगा।

इस सप्ताह के दौरान, राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन आर मीना एवं संरक्षा विभाग राजकोट के कर्मचारियों द्वारा मंडल के सभी 254 समपार फाटकों पर आम जनता को समपार फाटक पार करते समय ली जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा।

International level crossing gate awareness week: इस दौरान लोगों को एवं वाहन चालकों को पेंफ्लेट बांटे जाएंगे, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा और बेनर्स और पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। आरटीओ की मदद से समपार फाटकों पर ”एम्बुस चेक” भी किया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train will be added extra coach: गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ा जायेगा एक अतिरिक्त कोच, जानें…

राजकोट मंडल पर एक भी मानव रहित समपार फाटक नहीं है और पिछले कुछ वर्षों में राजकोट मंडल के किसी भी समपार फाटक पर कोई दुर्घटना नहीं हुई है फिर भी इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ”जान है तो जहान है”, ”आपका जीवन अमूल्य है, रेलवे फाटक पर दुर्घटना से बचें” एवं ”घर पर आपका परिवार आपका इंतजार करता है उन्हें निराश न करें-समपार फाटक पर जल्दबाजी न करें।” जैसे स्लोगन के प्रचार से आम जनता में जागरूकता फैलाई जाएगी।

International level crossing gate awareness week: ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’ के अवसर पर सभी उपयोगकर्ताओं को ‘दुर्घटना से देर भली’ की बात को आत्मसात करने हेतु जागरूक किया जाएगा।

Hindi banner 02