Railway 4

CR zero scrap mission: मध्य रेल का “जीरो स्क्रैप मिशन” की दिशा में एक और बड़ा कदम, स्क्रैप डिस्पोजल से हुई इतने करोड़ की आय

CR zero scrap mission: स्क्रैप डिस्पोजल से मध्य रेल को हुई 443.35 करोड़ रुपये की आय

मुंबई, 28 फरवरीः CR zero scrap mission: मध्य रेल ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक मंडल, कारखाना, शेड औऱ डिपो स्क्रैप सामग्री से मुक्त हो। इसके लिए “शून्य स्क्रैप मिशन” शुरू किया है। इन स्क्रैप सामग्री में स्क्रैप रेल, पी-वे सामग्री, कंडम्ड कोच, वैगन और लोकोमोटिव आदि शामिल हैं।

मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए फरवरी-2022 तक स्क्रैप डिस्पोजल से 443.35 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की आय से 106.57 करोड़ रुपये अधिक है जो 31.65% की वृद्धि है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में आय 336.78 करोड़ रुपए थी।

क्या आपने यह पढ़ा…… CR Matheran tourism: मध्य रेल की माथेरान-अमन लॉज शटल सेवा से माथेरान पर्यटन को बढ़ावा

अनिल कुमार लाहोटी मध्य रेल महाप्रबंधक ने कहा कि स्क्रैप की बिक्री से न केवल राजस्व अर्जित करने में मदद मिल रही है बल्कि परिसर का रख-रखाव भी बेहतर हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य रेल विभिन्न स्थानों पर सभी चिन्हित स्क्रैप सामग्री को बेचने के लिए मिशन मोड में काम करेगा। मध्य रेल के सभी 5 मंडलों और विभिन्न डिपो पर “जीरो स्क्रैप मिशन” के तहत स्क्रैप बिक्री की गतिविधि की जा रही है।

Hindi banner 02