Banner DKA 600x337 1

Randomization of EVM machines: वाराणसी में ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन होगा 22 फरवरी को

  • निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार/एजेन्ट/प्रतिनिधि द्वितीय रैण्डमाइजेशन में स्वयं अथवा अपने किसी प्रतिनिधि को नियत तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करे

Randomization of EVM machines: ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11.00 बजे जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 फरवरीः Randomization of EVM machines: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) वाराणसी में किया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…… Ukraine flight: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए आगे आई एयर इंडिया, करेगी तीन उड़ानों का संचालन, पढ़ें पूरी खबर

समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार/एजेन्ट/प्रतिनिधि द्वितीय रेंडमाइजेशन में स्वयं अथवा अपने किसी प्रतिनिधि को नियत तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करे।

Hindi banner 02