8d24c52b 837f 48e0 8ade a2d6099712a7

Abu NTE program: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उप राज्य क्षय रोग अधिकारी ने बैठक ली

Abu NTE program: यूनिवर्सल डीएसटी के तहत समस्त टीबी रोगियों की सीबीनॉट जॉच करवाना अनिवार्यः डॉ. पुरूषोत्तम सोनी

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 17 फरवरीः Abu NTE program: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (Abu NTE program) के अन्तर्गत जिला क्षय निवारण केन्द्र, सिरोही में उप राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सोनी ने बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डॉ. पुरूषोत्तम सोनी ने आवश्यक निर्देश दिये कि यूनिवर्सल डीएसटी के तहत समस्त टीबी रोगियों की (निजी व सरकारी) सीबीनॉट जॉच करवाना अनिवार्य है।

निक्षय पोषण योजना पर चर्चा करते हुए प्रत्येक टीबी रोगी का बैंक खाता ऑनलाइन नियमित समय पर अपडेट करावें जिससे टीबी रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ समय पर मिल सकें। प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से सभी टीबी रोगियों की आवश्यक सूचना ऑनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित करें साथ ही निक्षय औषधि पोर्टल पर पीएचआई स्तर तक नियमित कार्य करने के बारें में निर्देशित किया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Surjit Sengupta passed away: भारत के मशहूर फुटबॉलर खिलाड़ी सुरजीत सेनगुप्ता का हुआ निधन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सभी क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक लाभ देने के लिये पब्लिक हैल्थ एकन द्वारा क्षय रोगियों से सम्पर्क कर बैक सूचना एवं अन्य आवयक सूचना निक्षय पोर्टल पर अपडेट करना सुनिचित करें। साथ ही सभी टीबी रोगियों की एचआईवी जॉच, डायबिटीज जॉच करवा कर निक्षय पोर्टल में अपडेट करवाना सुनिश्चित करावें।

बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह गौतम, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतनलाल चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक सत्यभान सिह देवडा, जिला पीपीएम समन्वयक दिलीप दाना, टी आई एस एस से लक्ष्मण, समस्त एसटीएस व एसटीएलएस ने भाग लिया।

Hindi banner 02