PM Modi

PM Modi on budget: बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

PM Modi on budget: यह बजट 100 साल के विश्वास का बजट हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 01 फरवरीः PM Modi on budget: आशा और उम्मीद के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2022 का बजट पेश कर दिया हैं। अब इस बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया (PM Modi on budget) दी हैं। पीएम ने कहा कि यह बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ आम जनता के लिए कई नए अवसरों का निर्माण करेगा।

उन्होंने (PM Modi on budget) कहा कि यह बजट 100 साल के विश्वास का बजट हैं। बजट पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इसका पूरा फोकस गरीबों के कल्याण पर हैं। इससे रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार व झारखंड जैसे राज्यों पर ध्यान दिया गया हैं। पीएम ने कहा कि ये बजट अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अधिक इंवेस्टमेंट, अधिक ग्रोथ और अधिक जॉब की नई संभावनाओं से भरा हुआ हैं।

क्या आपने यह पढा…… Importance of time: सोचा था जो कर दिखलाऊंगा वो तो बस ख्वाबों में ही रह गया

उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही हैं। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। जनता-जनार्दन की सेवा का हमारा उत्साह अनेक गुना बढ़ा दिया हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब का कल्याण इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा हैं। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमएसपी की घोषणा सीधे किसानों को हस्तांतरित की जाएगी।

Hindi banner 02