Train time table change: रेलवे ने ट्रेनों का बदला टाइम टेबल, कहीं आपने तो नहीं कराया टिकट बुक

Train time table change: इंडियन रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया हैं

मुंबई, 31 अक्टूबरः Train time table change: क्या आप भी 1 नवंबर के बाद ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर हैं। इंडियन रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया हैं। नया टाइम टेबल 1 नवंबर 2021 से लागू हो जाएगा अगर आप भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो नया टाइम टेबल जरूर चेक कर लें।

Train time table change: जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया हैं। इस लिस्ट में कई पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा देश में चलनेवाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पश्चिम रेलवे की जिन ट्रेनों में गैर-मानसून समय लागू किया गया है, उनका विवरण निम्नानुसार हैं।

  • ट्रेन नंबर- 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली वीकली स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 09578/09577 जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

क्या आपने यह पढ़ा…. Ramlala jalabhishek: अफगानिस्तान से आये काबुल नदी के जल से योगी आदित्यनाथ ने किया रामलला का जलाभिषेक

रेलवे विभाग ने ट्रेन नंबर 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल के समय में भी चेंज किया हैं। यह ट्रेन अब 9 बजकर 20 मिनट की जगह 08.55 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं अपने स्थान पर 10.20 मिनट पर पहुंच जाएगी। पहले यह ट्रेन आखिरी स्टापेज पर 10.50 बजे पहुंचती थी।

Whatsapp Join Banner Eng