Internet service closed Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, जानें क्या है कारण
Internet service closed Bikaner: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर यह निर्णय़ लिया गया हैं
नई दिल्ली, 23 अक्टूबरः Internet service closed Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में आज और कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर यह निर्णय़ लिया गया हैं। बीकानेर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं।
बीएल मेहरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर 23 और 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बीकानेर जिले में इंटरनेट पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाहों और पेपर लीक की फर्जी खबरों से बचने के लिए जिले में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया हैं।
क्या आपने यह पढ़ा….. Sudha chandran: सुधा चंद्रन से CISF और केंद्र मंत्री ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला
वहीं इस दौरान मोबाइल, लैंडलाइन, लीज लाइन और ब्रॉडबैंड के जरिए फोन करने की सुविधा रहेगी। उन्होंने जिले के लोगों से अनुरोध किया है कि वह इस आदेश का पालन करें। उन्होंने कहा कि जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।