Sudha chandran: सुधा चंद्रन से CISF और केंद्र मंत्री ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला
Sudha chandran: एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था जो काफी सुर्खियों में रहा था
मनोरंजन, 23 अक्टूबरः Sudha chandran: टेलिविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन को हाल ही में एयरपोर्ट पर रोका गया था। कारण था उनका आर्टिफिशियल लिंब। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था जो काफी सुर्खियों में रहा था। वीडियो में उन्होंने पीएम से व्यवस्था को बदलने की अपील की थी। साथ ही जानकारी दी थी कि CISF की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अब इस वीडियो पर CISF समेत केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माफी मांगी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुधा जी, मुझे जानकर दुख हो रहा है और मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं। यह काफी दुखद हैं। किसी को भी इससे नहीं गुजरना है। मैं पर्सनली इस मुद्दे को देखूंगा और अच्छे के लिए अपनी ओर से इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करूंगा।
क्या आपने यह पढ़ा….. Congress pratigya yatra: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा आज से होगी शुरू, प्रियंका गांधी दिखाएंगी हरी झंडी
वहीं CISF ने भी सुधा चंद्रन से माफी मांगी हैं। CISF ने ट्वीट कर लिखा कि सुधा चंद्रन को जो हमारे कारण असुविधा हुई, उसके लिए हम माफी मांगते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रोस्थेटिक्स को सिक्योरिटी चेक के लिए निकालना होता हैं, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में। हर स्थिति में नहीं।