BJP corporator threat: खोखरा BJP के नगर सेवक ने युवक को दी धमकी, दुकान नहीं बेचा तो जान से मार दूंगा
BJP corporator threat: खोखरा वार्ड के भाजपा पार्षद चेतन परमार के खिलाफ आयुक्त कार्यालय में याचिका
अहमदाबाद, 25 अगस्तः BJP corporator threat: अहमदाबाद के खोखरा वोर्ड के भाजपा के नगर सेवक द्वारा एक युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस कमिश्नर संजय श्रीवास्तव के सामने पहुंचा है। पीड़ित युवक ने पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगायी है। पीड़ित के मुताबिक नगर सेवक चेतन परमार के लोगों ने उसके दुकान पर जबरन कब्जा जमा लिया है। उनके आदमी दुकान खाली नहीं कर रहे है।
BJP corporator threat: जब भी दुकान खाली करने का कहते है तो उन्हें जान मारने तथा दुकान बेचने की धमकी दी जा रही है। दरअसल पीड़ित युवक सुथार अशोककुमार जंयतिलाल ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि वह के.का शास्त्री कालेज के पास दुकान में फर्निचर करता है। उसकी दूसरी दुकान सी-16, राधे मोल ग्राउन्ड फ्लोर खोखरा सर्कल के पास स्थित है।
BJP corporator threat: यह दुकान उसने शास्त्री दिपक कुमार सरयुदास को किराये पर दिया था उस समय 11 महिने का किराया करार किया गया था। लेकिन 11 महीने पूर्ण होने के बाद जब वे किराया करार के लिये शास्त्री दिपक कुमार के पास गये तो वे आना कानी करने लगे और उसकी दुकान भी खाली नहीं कर रहे है। इस संबंध में उन्होंने अमराइवाड़ी पुलिस को लिखित अर्जी की थी और वकील के जरिए भी कानूनी कार्रवाई की है।
क्या आपने यह पढ़ा.. Afghan citizens e-visa: अब सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत आ सकेंगे अफगान नागरिक
पीड़ित युवक ने शिकायत की है कि इस दौरान खोखरा वोर्ड के भारतीय जनता पार्टी के नगर सेवक चेतन परमार उसे दुकान बेचने की धमकी दे रहे है। चेतन परमार 22 अगस्त के दिन फोन कर धमकी दी कि शास्त्री दिपक उसका दुकान नहीं खाली करेगा और दुकान उसे बेच दे। इतना ही नहीं उसके अगले दिन चेतन परमार के तीन सागरित उसके पास आये और दुकान नहीं बेचने पर उसे सील करवाने की धमकी देने लगे। चेतन परमार के सागरितों ने खोखरा में स्थित कोर्पोरेटर की आफिस में बुलाया। जब वे आफिस पहुंचे तो चेतन परमार उपस्थित थे।
उन्होंने कुछ भी बात कहे उनसे गालीगलौज करने लगे। अमराइवाड़ी में दर्ज शिकायत भी वापस लेने की धमकी देने लगे। चेतन परमार ने उन्हें कहा कि यह दुकान खाली नहीं होगा और जल्द से जल्द यह दुकान उसे बचे देना वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। तेरा पुरा धंंधा बंद करवा दूंगा। पीडित ने बताया कि वह बहुत ही घबरा गया था और घर आने के बाद काफी सोच-विचार के बाद उसने हिम्मत कर मदद की गुहार लगायी है।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें