ECRKU

ECRKU Dhikkar Divas: महामंत्री का फोन टेप करने के मामले में ईसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस

ECRKU Dhikkar Divas: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर धिक्कार दिवस मनाया

धनबाद, 26 जुलाईः ECRKU Dhikkar Divas: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री गोपाल मिश्रा का गुप्त रूप से फोन टेप करने के मामले में सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर धिक्कार दिवस मनाया। मामले को लेकर रेल कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

ECRKU Dhikkar Divas प्रदर्शन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के टीके साहू और एनके खवास ने अपने संबोधन में कहा कि फेडरेशन के महामंत्री का फोन टेप किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। उन्होंने फोन टैपिंग मामले की कड़े शब्दों में निंदा की।

क्या आपने यह पढ़ा.. World Heritage Ramappa Temple: भारत को अपना 39वां विश्व धरोहर स्थल प्राप्त हुआ

प्रदर्शन में मुख्य रूप से ईसीआरकेयू के टीके साहू, एनके खवास, एके दा, बीके सिंह, पीके मिश्रा, आरके लकड़ा, सोमेन दत्ता, राजू चौबे, विजय कुमार, राजेंद्र कुशवाह, आरके सिंह, ए पुराण, एके दास, आरके प्रसाद, एम मंजेश्वर राव, रामू महतो, मनोज कुमार तिवारी, योगेश्वर महतो, सनी श्रीवास्तव, जेएन मंडल, मिथिलेश कुमार दास, मुकेश कुमार महतो, शशांक कुमार, मंटू सिन्हा, बैतूल, रितेश, कौशल कुमार, विश्वजीत मुखर्जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें