Administrative Delay Committee: वाराणसी मे वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
Administrative Delay Committee: समिति द्वारा जनपद वाराणसी तथा चंदौली की बृहद समीक्षा करते हुए प्रशासनिक टीम की गयी सराहना
समिति द्वारा पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों तथा भूमि अधिग्रहण से संबंधित भुगतान के मामलों को ससमय निस्तारण का निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 जनवरी: Administrative Delay Committee: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस मे सम्पन्न हुई. सभापति पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे समिति के सदस्य विधान परिषद सलिल बिश्नोई, उमेश द्विवेदी, हंसराज विश्वकर्मा, कुँवर महाराज सिंह, डॉ के पी श्रीवास्तव एवं विक्रांत सिंह ‘रिशु’ उपस्थित थे.
प्रारंभ में जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम तथा अपर पुलिस आयुक्त एस चिन्नपा तथा उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग द्वारा सभापति व सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति के अन्तर्गत जनवरी, 2019 से दिसम्बर, 2022 के मध्य विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्ति हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों तथा भूमि अधिग्रहण से संबंधित भुगतान के मामलों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें:- International Seminar: वसंत महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 11 जनवरी को
उक्त समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में बिंदुवार समिति को अवगत कराया गया। इस दौरान समिति के सभापति द्वारा अधिकांश विभागों के लंबित प्रकरण अवशेष न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। अधिकांश विभागों के जो भी प्रकरण लंबित थे, वे सभी शासन स्तर से लंबित हैं।
सभापति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा छात्रों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर अधिकांश छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचायें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सभी विभागों की एक बैठक अवश्य करें। इसी प्रकार सभापति द्वारा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को लाभ पहुंचायें।
वाराणसी की समीक्षा में जलकल विभाग की समीक्षा में हर घर नल योजना के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत करने की जानकारी मांगी गयी जिसपर जलकल विभाग द्वारा बताया गया कि 98% सड़कों की मरम्मत करा ली गयी है जिसकी जानकारी जिलाधिकारी से भी ली गयी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत करायी गयी है जिससे स्थिति पहले से बेहतर हुई है। लोकनिर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अवर अभियन्ता के पेंशन, ग्रेच्युटी के लंबित मामले को देखने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया।
डीआईओएस वाराणसी को विगत वर्षों में विद्यालयों में कम बच्चों को छात्रवृत्ति मिलने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सदस्य द्वारा विद्यालय वार छात्रवृत्ति की समीक्षा करने को निर्देशित किया गया कि अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं/विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएं एवं खराब प्रदर्शन पर कार्रवाई किया जाये। सभापति द्वारा विभाग वार लंबित प्रकरणों का ससमय समुचित निस्तारण किये जाने पर जिलाधिकारी वाराणसी तथा जिले के अधिकारियों की सराहना भी की गयी। समिति द्वारा सुझाव दिया गया की संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रवेश द्वारों को बृहद स्वरूप देते हुए आकर्षक बनाने को कहा गया।

चंदौली जिले की समीक्षा में जिलाधिकारी को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भुगतान ससमय सुनिश्चित करने को कहा। जनपद चंदौली में कारागार की अवस्थिति के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 50 एकड़ भूमि चिन्हित कर शासन को भेजा गया है। सभापति द्वारा चंदौली के पर्यटन स्थलों हेतु वाराणसी में प्रचार-प्रसार तथा दिशा निर्देशक लगाने को कहा गया ताकि वाराणसी आने वाले पर्यटक चंदौली के पर्यटक स्थलों का दौरा करें जिससे जिले की आय में वृद्धि होना सुनिश्चित हो।
बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम चंदौली जिले की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा सभापति तथा सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
समीक्षा बैठक में जनपद वाराणसी तथा चंदौली के जिलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें