vasant mahila collage

International Seminar: वसंत महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 11 जनवरी को

International Seminar: वसंत महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ पुरातन छात्र समागम मे शिरकत करेंगे देश विदेश के विद्वतजन

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 जनवरी:
International Seminar: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट फोर्ट, मे 11जनवरी को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. वी सी डब्लू एल्युमिनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित “समग्र एवं समावेशी शिक्षा: अंत:विषयी दृष्टिकोण के माध्यम से” एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और पुरातन छात्राओं के समागम मे, देश विदेश मे कार्यरत विद्वत जन शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें:- Online Disabled Concession Card: राजकोट मंडल पर अब दिव्यांगजनों का घर बैठे बनेगा रेलवे का रियायती कार्ड

उक्त जानकारी देते हुए आयोजक मंडल की सदस्य डॉ पुनीता पाठक ने बताया कि, यह अवसर सभी को पूर्व छात्रों के साथ पुनः जुड़ने और अपनी यात्रा को साझा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। आयोजन अंतःविषयी दृष्टिकोण से समग्र शिक्षा के लिए नवीन दृष्टिकोणों का पता लगाने और विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विद्वानों, शिक्षकों और हमारे पूर्व छात्रों को एक साथ लाएगा।

BJ ADVT

युवा राजनीति शास्त्री डॉ पाठक ने आगे बताया कि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया), मुख्य अतिथि प्रो. विदुला जायसवाल (पूर्व अध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ), विशिष्ट अतिथि प्रो. पुष्पिता अवस्थी (अध्यक्ष, हिंदी यूनिवर्स फाउण्डेशन, नीदरलैंड), वसंत महिला महाविद्यालय के प्रबंधक एस.एन. दुबे, एल्युमिनाई एसोसिएशन की संरक्षक महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह, अध्यक्षा डॉ. शीला सिंह, उपाध्यक्षा डॉ. उषा वर्मा, प्रो. अर्चना तिवारी, प्रोफेसर परवीन सुल्ताना, डॉ. श्रेया पाठक, डॉ. पुनीता पाठक, डॉ रचना पांडेय, एल्युमिनाई एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्य एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व देश-विदेश से पधारे विद्वतजनों की उपस्थिति रहेगी।

इस संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए शोधार्थी विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन अपने आप में महाविद्यालय का एक अनूठा क्षण होगा जिसे जीवंत रूप में देखकर सभी इसके साक्षी बनेंगे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें