Allotment of Dashashwamedh Plaza shops: दशाश्वमेध प्लाजा मे निर्मित दुकानों का हुआ आवंटन
Allotment of Dashashwamedh Plaza shops: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुकानों को लाॅटरी विधि से आवांटित दुकानों के आवांटियों को उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सौंपा आवांटन पत्र

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 दिसंबर: Allotment of Dashashwamedh Plaza shops: दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउण्डेशन के अन्तर्गत दशाश्वमेध प्लाजा में निर्मित दुकाने आमजनमानस के मध्य आंवटित की गयी है। कतिपय दुकान के आवंटियों द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर दुकान परिवर्तन हेतु लम्बे समय से अनुरोध किया जा रहा था। इस संबंध मे उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश के क्रम में पूर्व में लाटरी के माध्यम से आंवटित दुकानों के 05 आवंटियों के दुकान परिवर्तित किये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:-
Photo festival in kashi: काशी मे फोटोत्सव 4.0 छाया चित्र प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन
प्लाजा मे आंवटी जगदीश प्रसाद को पूर्व आवंटित दुकान सं0-एल. 2/1 के सापेक्ष लाटरी के माध्यम से परिवर्तित दुकान सं०-एल. 1/43 का आंवटन किया गया। उपाध्यक्ष गर्ग ने अवंटी जगदीश को दुकान का आवांटन पत्र प्रदान किया.
विदित है कि दशाश्वमेध प्लाजा के अन्तर्गत कुल 186 दुकाने विक्रय हेतु विज्ञापित की गयी थी, जिसमें से 165 दुकाने विक्रीत हो चुकी है, जबकि 21 दुकाने विक्रय हेतु विज्ञापित है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें