Senior Citizen Welfare Committee Election

Senior Citizen Welfare Committee Election: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रामनगर का वार्षिक चुनाव सम्पन्न

Senior Citizen Welfare Committee Election: वर्तमान प्रबंध समिति पर सदस्यों ने जताया भरोसा, आर पी सिंह अध्यक्ष, बाल किशुन दीक्षित महामंत्री के साथ 15 सदस्यों का हुआ निर्विरोध चुनाव

  • एमबीशन हास्टल मे हुए चुनाव मे भारी संख्या मे उपस्थित हुए वरिष्ठ नागरिक
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 दिसंबर:
Senior Citizen Welfare Committee Election: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रामनगर वाराणसी के वर्ष 2025 के लिए प्रबंधकारणी समिति का 15 पदों का चुनाव सम्पन्न हुआ. एंबीशन हॉस्टल के प्रांगण मे हुए चुनाव मे सदस्यों ने वर्तमान प्रबंध समिति पर पुनः भरोसा जताया. आर पी सिंह एवं बाल किशुन दीक्षित की जोड़ी को सदस्यों ने एक बार फिर, करतल ध्वनि से अध्यक्ष और महामंत्री पद पर आसीन कराया.

यह भी पढ़ें:-

Message of Mahakumbh: महाकुंभ का संदेश है पूरा देश एकजुट हो: प्रधानमंत्री मोदी

Photo festival in kashi: काशी मे फोटोत्सव 4.0 छाया चित्र प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रामलोचन यादव एवं मैनेजर बी के सिंह की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव के अवसर पर, लगभग 300 सदस्यों की उपस्थिति रही. सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये. सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल किए गए । इस प्रकार से सभी सदस्यों की सहमति से समस्त पदों पर एक बार पुनः निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।

Buyer ads

चयनित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम क्रमशः अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष डॉ मित्र आर्य, उपाध्यक्ष प्रदुमन सिंह, महामंत्री बालकिशुन दीक्षित, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद, सचिव रवि प्रकाश, ऑडिटर पारसनानाथ गुप्ता, संगठन सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रचार सचिव भाई लाल सिंह, सदस्य विश्वंभर नाथ पांडे, सरदार सुरेंद्र सिह, महेंद्र श्रीवास्तव, राम नारायण , नरोत्तम प्रसाद, मिर्जा इमाम प्रमुख हैं.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें