vdr

Partition horror memorial day: वडोदरा मण्डल के 06 रेलवे स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

Partition horror memorial day: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर वडोदरा मण्डल के 06 रेलवे स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

google news hindi

वडोदरा, 14 अगस्त: Partition horror memorial day: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष एवं बलिदान की याद में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया गया। इस दौरान वडोदरा मण्डल के वडोदरा, प्रतापनगर, एकतानगर, गोधरा, भरूच व आणंद स्टेशनों व प्रतापनगर स्थित डीआरएएम कार्यालय पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Rakhi Sale 2024 ads

यह दिवस देश के उन लोगों के संघर्ष व बलिदान की याद में मनाया जा रहा है जिन्हे नफरत व हिंसा के कारण अपनी जान गवानी पड़ी । इस फोटो प्रदर्शनी में उन लाखों लोगों की हृदय विदारक पीड़ा एवं मन की कसक को उजागर करने के लिए इतिहास के अमिट तथ्यों को प्रदर्शित किया गया है.

यह भी पढ़ें:- Partition horror memorial day: अहमदाबाद मण्डल के 9 रेलवे स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

जिन्हे देश विभाजन के समय इसे सहन करना पड़ा।यह प्रदर्शनी पिछली शताब्दी में हुई मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाती है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को अपना जीवन भी गवाना पड़ा। इन स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

vadodara station lighting
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें