Book Fair: वसंत कन्या महाविद्यालय मे दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन
Book Fair: महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर रचना श्रीवास्तव ने किया पुस्तक मेले का उद्घाटन
पुस्तक मेले मे मुंबई की ख्याति प्रलेख प्रकाशन, वाराणसी की चर्चित कला प्रकाशन ने उच्च कोटि की पुस्तकों का किया प्रदर्शन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 मई: Book Fair: वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में द्वि-दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हुआ. इस मेले मे प्रलेख प्रकाशन, मुम्बई एवं कला प्रकाशन, वाराणसी के द्वारा उच्च कोटि की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है. मेले मे विभिन्न विषयों पर पुस्तकों के संग्रह का अनेक भाषाओं में प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें:- PM Varanasi Nomination date: प्रधानमंत्री मोदी का 13 मई को वाराणसी में रोड शो, 14 मई को करेंगे नामांकन दाखिल
पुस्तक मेले (Book Fair) का उद्घाटन महाविद्यालय की ओजस्वी प्राचार्या प्रो॰ रचना श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर प्रोफ़ेसर रचना ने कहा कि पुस्तकें वास्तव मे हमारे सच्चे साथी होते हैँ. इस डिजिटल दुनियां मे भी पुस्तकों का महत्त्व कम नहीं हुआ है. हाथ मे पुस्तक पढ़ने का जो सुख और आनंद की प्राप्ति होती है, वह पुस्तकों के मोबाइल संस्करण मे कदापि नहीं मिल सकता. आपने छात्राओं को श्रेष्ट पुस्तके पढ़ने की सलाह दी.
पुस्तक मेले का संयोजन पुस्तकालय समिति के द्वारा किया गया .इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस मेले में महाविद्यालय के समस्त शिक्षिक/शिक्षिकाओं के साथ-साथ गैर-शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पुस्तक मेले (Book Fair) में सभी को अपनी पसंदीदा पुस्तकों को देखने व चयन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें