train 7

Bhabhar station: भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का भाभर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर

Bhabhar station: भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का भाभर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

अहमदाबाद, 14 मार्च: Bhabhar station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14322/14321 भुज-बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन का भाभर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
• ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल प्रभाव से भाभर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 22.48/22.50 बजे रहेगा।
• ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन का 15 मार्च 2024 से भाभर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 03.20/03.22 बजे रहेगा।
ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Holi special Train from Bandra: बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर और उदयपुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें