train 9

Ahmedabad-Okha Train: अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए, जानिए…

अहमदाबाद, 01 मार्चः Ahmedabad-Okha Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विशेष किराये पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्‍या 09435 अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल पहले 24 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, उसे 09 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 फरवरी तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 10 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Increased Train Frequency: पश्चिम रेलवे द्वारा दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

ट्रेन संख्‍या 09435 एवं 09436 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुली है।

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें